केरल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग:केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला

 केरल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग:केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला

  • एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी

  • इस पर 191 यात्री थे, 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे
  • अधिकारियों और जानकारों का कहना है कि शुक्र है आग नहीं

केरल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग
Photo credit : Ajj tak live

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इस पर 191 यात्री थे, 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे

प्लेन दो टुकड़ों में बंटा

एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी। हादसा शाम को हुआ। इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। क्योंकि, इनमें विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है।

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट IX-1344 दुबई से लौट रही थी। इसमें कुल 191 लोग सवार थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 5 क्रू मेंबर्स थे। कम से कम 40 यात्री घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट का नाम विंग कमांडर दीपक वसंत साठे बताया जा रहा है। वे पहले एयरफोर्स में थे।

माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा। एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। कोझीकोड का यह एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।

30 फीट गहरी खाई में जा गिरा प्लेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी और इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीटः

एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसे की सूचना सुनकर दुख हुआ। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।

PM मोदी ने CM विजयन से की बात

केरल के कालीकट के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की है और हादसे को लेकर जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है


हादसा कैसे हुआ?

इस बाेइंग 737 प्लेन की रनवे पर क्रैश लैंडिंग हुई। शहर में तेज बारिश हो रही थी। डीजीसीए के मुताबिक, ‘विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। रनवे नंबर 10 पर फिसलते हुए प्लेन आगे की ओर गया और खाई में गिर गया।’ हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। प्लेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। शुक्र है कि हादसे के बाद प्लेन में तुरंत आग नहीं लगी।

जहां हादसा हुआ, वह एयरपोर्ट कैसा है?

कारीपुर एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। टेबल टॉप यानी ऐसा एयरपोर्ट, जो पहाड़ी इलाके में बना है और जहां रनवे का एक सिरा या दोनों सिरे ढलान पर होते हैं। ऐसे एयरपोर्ट पर खराब मौसम के दौरान हादसे का खतरा रहता है। ऐसे एयरपोर्ट पर जब बारिश के दौरान लैंडिंग होती है तो रनवे पर जमा पानी और पहले लैंड हो चुके विमानों के टायर के रबर डिपॉजिट्स की वजह से प्लेन के रनवे से फिसल जाने का खतरा रहता है। इसे एक्वाप्लेनिंग भी कहते हैं।

क्या इस तरह के खतरे की बात पहले सामने नहीं आई थी?

पिछले साल डीजीसीए ने कोझीकोड एयरपोर्ट की सेफ्टी से जुड़ी चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा था कि यहां रनवे पर बहुत ज्यादा रबर डिपॉजिट रहता है। इससे फ्रिक्शन कम हो जाता है और भारी बारिश होने पर यहां अनसेफ लैंडिंग का खतरा बना रहता है।

सरकार क्या कर रही है?

  • हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने को कहा।
  • सीएम विजयन ने पुलिस और फायर बिग्रेड से तुरंत मौके पर पहुंचने और मेडिकल सपोर्ट देने को कहा।
  • दुबई में भारत के कॉन्स्युलेट जनरल ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए।
  • कोझीकोड एयरपोर्ट का हेल्पलाइन नंबर 0495-2376901 है।
  • डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए।

10 साल पहले मैंगलोर में ऐसा ही हादसा हुआ था

मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस का था और दुबई से ही लौट रहा था। मैंगलोर में भी टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।

Source: Dainik Bhaskar

WhatsApp
केरल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग:केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला केरल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग:केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला Reviewed by Stay@positve on August 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.